मॉस्को/कीव. 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के ऐलान के बाद ही यूक्रेनी शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इसको देखते हुए यूक्रेन में मार्शल लॉ लगा दिया गया है यानी यूक्रेन की सेना ने कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है। राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ। वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। वहीं, रूसी सेना के हवाले से न्यूज एजेंसी AP का कहना है कि रूस, यूक्रेन के आर्मी और एयरबेस पर ही हमले कर रहा है। रिहाइशी इलाकों पर कोई अटैक नहीं किया जा रहा।
????????????????⚡️Russian cruise missile strike in the westernmost part of Ukraine, Ivano-Frankivsk. pic.twitter.com/za3YquAdxz
— OSINT UKRAINE (@OSINT_Ukraine) February 24, 2022
यूक्रेन का जवाबी हमला: रूसी हमले का यूक्रेन ने भी जवाब दिया और रूसी विमानों को मार गिराया। यूक्रेन ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और जंग जीतेंगे। यही वक्त है, जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे रोकना चाहिए। कुछ देर बाद यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया। यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से... रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने लुहांस्क में 6 रूसी एयरक्राफ्ट मार गिराए।
शेयर बाजार लुढ़का: रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के चलते भारतीय शेयर बाजार में 24 फरवरी खासी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सूचकांक सेंसेक्स ने 1850 अंक की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत की। हालांकि, कुछ देर बाद इसमें कुछ सुधार दिखा और सूचकांक 1430 अंक की गिरावट के साथ 55,802 के स्तर पर आ गया। लेकिन, कुछ देर बाद एक और गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1805 अंक टूटकर 55,426 पर आ गया। कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपए डूब गए।