इस देश में हुआ था पहला Winter Olympic, ये हैं इवेंट से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
इस देश में हुआ था पहला Winter Olympic, ये हैं इवेंट से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों (Winter Olympic Games-2022) का आयोजन होना है जिसका आगाज 4 फरवरी से होगा। विंटर ओलिंपिक ऐसा मेगा इवेंट है जिसमें शामिल सभी खेल बर्फ पर खेले जाते हैं। 20 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में चीन, अमेरिका, भारत सहित 91 देश शिरकत कर रहे हैं। हालांकि भारत ने इस आयोजन का ब्वॉयकॉट किया है। आइए आपको बताते है क्या विंटर ओलिंपिक से जुड़े फैक्ट्स।



पहला विंटर ओलिंपिक: अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति हर चार साल पर इसका आयोजन करती है। पहली बार 1924 में फ्रांस के शहर चामोनिक्स में विंटर ओलिंपिक को होस्ट किया गया। 1924 से 1992 तक विंटर ओलिंपिक का आयोजन उसी साल होता था, जिस साल समर ओलिंपिक होते थे। इसके बाद दोनों मेगा इवेंट को दो-दो साल के गैप पर आयोजित किया जाने लगा।



कितने इवेंट होंगे: बीजिंग विंटर ओलिंपिक में 7 खेलों के 109 इवेंट आयोजित होंगे। 91 देशों के 2871 एथलीट इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इनमें 1581 पुरुष और 1290 महिला एथलीट अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी।



भारत से कितने खिलाड़ी: बीजिंग विंटर ओलिंपिक में भारत से सिर्फ एक एथलीट आरिफ खान हिस्सा ले रहे हैं। आरिफ स्लैलोम और जाइंट स्लैलोम स्कीइंग इवेंट्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगे। 



आयोजन पर इस बार विवाद: चीन पहली बार विंटर गेम्स होस्ट कर रहा है। अमेरिका और चीन व्यापार और इंटरनेशनल रिलेशंस के कई मुद्दों पर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। ऐसे में यूएस सहित कई पश्चिमी देशों ने मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को उठाते हुए इवेंट का बहिष्कार कर दिया है। भारत ने भी इसका डिप्लोमैटिक बायकॉट कर दिया है। 

चीन ने समारोह के उद्घाटन समारोह में एक सैन्य कर्मी को मशाल वाहक बनाया जिसका भारत ने विरोध किया। ये सैन्य कमांडर गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में घायल हुआ था। भारत ने चीन पर खेल में राजनीति लाने का आरोप लगाते हुए डिप्लोमैटिक बायकॉट किया है।



विंटर ओलिंपिक में सबसे कामयाब देश: विंटर ओलिंपिक में नॉर्वे सबसे कामयाब देश है। नॉर्वे ने अब तक 132 गोल्ड सहित 368 मेडल जीते हैं। अमेरिका दूसरे स्थान पर है। जर्मनी तीसरे स्थान पर है। चीन 17वें स्थान पर है।



बीजिंग में हुए समर और विंटर दोनों ओलिंपिक: विंटर ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत के साथ ही बीजिंग ने अनूठा रिकॉर्ड बना लिया है। यह दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां समर और विंटर दोनों ओलिंपिक हुए हैं। 2008 में बीजिंग में समर ओलिंपिक का आयोजन किया गया था। 


China interesting facts Beijing Controversy एथलीट ओलंपिक का बहिष्कार बीजिंग विंटर ओलंपिक galwan pla soldier first event Winter Olympics 2022