BHOPAL. ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो ने अपने एड पर माफी मांग ली है और सफाई दी है। जोमैटो कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी किया है। जोमैटो का एड वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई थी। पुजारियों ने जोमैटो कंपनी से एड बंद करने और ऋतिक रोशन से माफी मांगने की बात कही थी। जोमैटो के एड पर विवाद के बाद ट्विटर पर बॉयकॉट जोमैटो और ऋतिक रोशन माफी मांग ट्रेंड हो रहा था।
#Zomato ने एड को #महाकाल से जोड़ने पर मांगी माफी। सोशल मीडिया पर जारी किया लेटर। कहा-ये एड देशभर में जारी कैंपेन का हिस्सा। 'महाकाल' का मतलब रेस्टोरेंट था ना कि भगवान का मंदिर। जोमैटो ने बंद किया विवादित एड।@CMMadhyaPradesh @drnarottammisra #रितिक_रोशन_माफी_मांग #Boycott_Zomato pic.twitter.com/fxdqGoXvaz
— TheSootr (@TheSootr) August 21, 2022
जोमैटो कंपनी ने माफी मांगी और सफाई दी
सोशल मीडिया पर जारी लेटर में जोमैटो ने लिखा है कि ऋतिक रोशन के एड में महाकाल से थाली मंगाने का मतलब उज्जैन के फेमस महाकाल रेस्टोरेंट से था, ना कि भगवान महाकाल के मंदिर से था। ये एड उनके देशभर में जारी कैंपेन का हिस्सा है जिसमें वे शहरों के फेमस रेस्टोरेंट और उनके मेन्यू को प्रमोट कर रहे हैं। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं। इस एड को बंद कर दिया गया है। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम दिल से माफी मांगते हैं।
जोमैटो कंपनी के एड पर क्यों हुआ बवाल
जोमैटो कंपनी के एड में ऋतिक रोशन कहते हैं कि थाली का मन किया, उज्जैन में, तो महाकाल से मंगा लिया। एड में महाकाल से थाली मंगाने को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध किया। पुजारी महेंद्र गुरू ने कहा कि महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता। कंपनी को ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले सोचना चाहिए। अगर कोई दूसरा समुदाय होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता।
मॉर्फ्ड नहीं असली है एड वीडियो
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन के एसपी को वायरल एड की जांच करने के निर्देश दिए थे। पहली बार देखने पर एड वीडियो मॉर्फ्ड लग रहा था लेकिन जोमैटो ने सोशल मीडिया पर लेटर जारी करके एड की सत्यता की पुष्टि कर दी। कंपनी ने एड वीडियो में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक की मदद से जोमैटो कंपनी शहरों के टॉप रेस्टोरेंट और उनके मेन्यू को प्रमोट कर रही है। इसलिए एड में शहर और रेस्टोरेंट के नाम के साथ फेमस फूड भी शामिल है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप #Zomato के #SocailMedia पर वायरल वीडियो की होगी जांच, गृहमंत्री ने उज्जैन एसपी को निर्देश दिए।@ChouhanShivraj @drnarottammisra @collectorUJN @CommissionerUJN @BJP4MP #Viral #viralvideo #Trending #Ujjain #TheSootr pic.twitter.com/AUlj0884eF
— TheSootr (@TheSootr) August 21, 2022
AI टेक्नोलॉजी क्या है जिसका इस्तेमाल कर रही जोमैटो कंपनी
AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी है जोकि लोगों की लोकेशन के हिसाब से उन्हें एड दिखाती है। जोमैटो ने शहरों के टॉप रेस्टोरेंट और उनके मेन्यू को लिस्टेड किया है। AI टेक्नोलॉजी की वजह से एड में ऋतिक रोशन अलग-अलग शहरों और रेस्टोरेंट के नाम लेते हैं और उनके फूड आइटम का नाम लेकर भी प्रमोशन करते दिखाई देते हैं।
जोमैटो कंपनी के कई AI टेक्नोलॉजी बेस्ड एड वायरल
जोमैटो कंपनी के कई AI टेक्नोलॉजी बेस्ड वायरल हो रहे हैं। ऋतिक रोशन अलग-अलग शहरों के साथ, होटल-रेस्टोरेंट और फेमस फूड का नाम ले रहे हैं।
- पिज्जा का मन किया, इंदौर में, तो चिल बेबी से मंगा लिया।