IQ एयर रिपोर्ट के अनुसार इंडिया दुनिया का 8वां प्रदूषित देश, टॉप 20 में 14 शहर भारत के, दिल्ली प्रदूषित कैपिटल्स में 2 नंबर पर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
IQ एयर रिपोर्ट के अनुसार इंडिया दुनिया का 8वां प्रदूषित देश, टॉप 20 में 14 शहर भारत के, दिल्ली प्रदूषित कैपिटल्स में 2 नंबर पर

International Desk. साल 2022 के आईक्यू एयर इंडेक्स के मुताबिक भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश माना गया है। हालांकि 2021 में इंडिया 5वें नंबर था, इस लिहाज से यह खबर थोड़ा राहत भरी भी हो सकती है। हवा में प्रदूषण मापने वाली इकाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि निराशाजनक बात यह है कि टॉप 20 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 14 भारत के हैं। चिंता की बात यह भी है अभी भी इंडिया डब्ल्यूएचओ की सेफलाइन से 10 गुना से भी ज्यादा प्रदूषित है। 



भारत की हवा खराब?



हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी आईक्यू एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की। इसमें 131 देशों के डाटा को 30 हजार से ज्यादा ग्राउंड बेस मॉनीटर्स में लिया गया है। इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड शहरों में 19 एशिया के बताए गए हैं जिनमें से 14 भारत के शहर हैं। लिस्ट में मात्र एक शहर अफ्रीका का है। 



दिल्ली की हवा में सुधार



इससे पहले दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल थी लेकिन इस साल के सर्वे में दिल्ली का नंबर दूसरा हो गया है। सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भी दिल्ली 9वें नंबर पर है। सबसे प्रदूषित राजधानी में चाड की राजधानी अनजामेना का नंबर पहली रैंक पर आ गया है। 



दरअसल सर्वे एजेंसी ने दिल्ली को दो भागों में बांटकर यह सर्वे किया है। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो दिल्ली अब भी सबसे प्रदूषित राजधानियों में शुमार होती। बता दें कि भारत जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बेहद संवेदनशील रहा है। ऐसे में यह रिपोर्ट देश के लिए मिली-जुली रही है। वैसे इन शहरों के क्षेत्रफल की बात की जाए तो यह देश के क्षेत्रफल का 1 फीसद भी नहीं है। ऐसे में देश के वनों, ग्रामों और कस्बों को प्रदूषित नहीं ठहराया जा सकता। 


दिल्ली प्रदूषित कैपिटल्स में 2 नंबर पर टॉप 20 में 14 शहर भारत के इंडिया दुनिया का 8वां प्रदूषित देश Delhi at number 2 in polluted capitals 14 cities in top 20 of India India 8th polluted country in the world