गांजा पीने वालों के लिए 88 लाख रुपए सालाना का पैकेज, इस कंपनी ने दिया अजीबोगरीब ‘जॉब ऑफर’

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गांजा पीने वालों के लिए 88 लाख रुपए सालाना का पैकेज, इस कंपनी ने दिया अजीबोगरीब ‘जॉब ऑफर’

DELHI. एक कंपनी के सीईओ ने गांजा पीने वाले लोगों के लिए नौकरी का विज्ञापन निकाला है। उन्होंने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो अलग-अलग देशों में हमारे उत्पादों के मानकों की मॉनटरिंग कर सके। उसे उत्पाद की क्वालिटी चेक करनी होगी। 88 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा।' इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखे जॉब ऑफर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कंपनी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको केवल गांजा फूंकना है और इसके बदले में कंपनी आपको 88 लाख रुपए सैलरी ऑफर कर रही है।



'प्रोफेशनल स्मोकर्स' की दरकार है



एक कंपनी को 'प्रोफेशनल स्मोकर्स' की दरकार है। इस अजीबोगरीब जॉब के लिए अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है। नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसकी क्वालिटी परखनी है। इसके बदले में 88 लाख रुपए की सैलरी दी जाएगी।



ऑफर देने वाली ये Cannamedical कंपनी जर्मनी की है



ये Cannamedical कंपनी जर्मनी की है और इसने 'कैनबिस सोम्मेलियर' (Cannabis Sommelier) के पद के लिए विज्ञापन निकाला है। कंपनी को ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो और उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांच सके। आसान शब्दों में कहें तो कंपनी को 'Weed Expert' की तलाश है। 



यह खबर भी पढ़ें






कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है



दरअसल, कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है। इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, चेक करे और स्मोक करके उसकी क्वालिटी की जांच करे। कंपनी का दावा है कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 'Weed Expert' की तलाश कर रही है। इसके लिए 88 लाख रुपए सैलरी (सालाना) ऑफर की गई है।



कंपनी को चाहिए वीड एक्सपर्ट



कंपनी का दावा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ‘वीड एक्सपर्ट’ (Weed Expert) की तलाश कर रही है। कोलोन बेस्ड कैनामेडिकल, जर्मन फार्मेसीज को औषधीय कैनबिस (भांग या गांजा) बेचती है। इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, महसूस करे और धूम्रपान कर उसकी गुणवत्ता की जांच करे। सीईओ डेविड हेन ने बिल्ड को बताया कि हमें ऐसे व्यक्ति की तलाश है, जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क जैसे देशों के लिए हमारे प्रोडक्ट्स के मानकों की लगातार मॉनिटरिंग कर सके। कर्मचारी को जर्मनी में भी डिलिवर्ड हुए मैटेरियल की क्वालिटी चेक करनी होगी।



इस ऑफर गंजेड़ियों ने एप्लीकेशन की झड़ी लगा दी है



दिलचस्प बात ये है कि इस अजीबोगरीब जॉब ऑफर के लिए गंजेड़ियों ने एप्लीकेशन की झड़ी लगा दी है, लेकिन इसमें एक पेंच है। भाग्यशाली कर्मचारी को कैनबिस पेशेंट होना जरूरी है और उसके पास लाइसेंस हो ताकि वो जर्मनी में कानूनी रूप से गांजे का सेवन कर सके।



इस नौकरी के लिए गांजा पीने का पास लाइसेंस होना चाहिए



हालांकि, इस जॉब के लिए अप्लाई वाले को "कैनबिस पेशेंट" होना जरूरी है। साथ ही जर्मनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का उसके पास लाइसेंस भी होना चाहिए। फिलहाल, इस जॉब के लिए भी लोगों की लाइन लग गई है। गौरतलब है कि जर्मनी में पिछले साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता मिली है। मगर इसका उपयोग सिर्फ इलाज के लिए किया जा सकता है। 30 ग्राम तक गांजा रखना अपराध की श्रेणी से बाहर है, लेकिन इससे अधिक मात्रा पकड़े जाने पर एक्शन हो सकता है। इसके उपयोग की अनुमति सिर्फ वयस्कों को है।


गांजा पीयो अजीबोगरीब ‘जॉब ऑफर company offered annual package of Rs 88 lakh drink ganja Peculiar job offer कंपनी ने दिया ऑफर 88 लाख रुपए सालाना पैकेज