/sootr/media/post_banners/aefae1ee0822407e3958ce80c6e7b61c50bbcb33e9b32b275b6d3e86289bd4f2.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. ढाका के गुलिस्तान इलाके में मंगलवार शाम 7 मार्च एक इमारत में हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बीआरटीसी बस काउंटर के पास शाम करीब 4:45 बजे हुआ।
घटनास्थल पर फायर सर्विस की ग्यारह यूनिट काम कर रही हैं
बांग्लादेश के ढाका के गुलिस्तान इलाके में मंगलवार शाम एक इमारत में हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। फायर ब्रिगेड सर्विस से जुड़े अधिकारी रशीद बिन खालिद ने बताया कि बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर फायर सर्विस की ग्यारह यूनिट काम कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें
विस्फोट बीआरटीसी बस काउंटर के पास हुआ
धमाके से गुलिस्तान बीआरटीसी बस काउंटर काउंटर के दक्षिण की ओर एक पांच मंजिला इमारत, ग्राउंड फ्लोर पर एक सेनेटरी की दुकान, बैंक का कार्यालय प्रभावित हुईं हैं, लेकिन कोई भी इमारत नहीं गिरी है।
विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बीआरटीसी बस काउंटर के पास शाम करीब 4:45 बजे हुआ। डीएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक बच्चू मियां ने कहा कि अब तक 16 शवों और 100 से अधिक घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। धमाका सिद्दीकी बाजार में स्थित एक व्यावसायिक इमारत में हुआ जिसमें कई ऑफिस और स्टोर थे।
7 मंजिला इमारत के तीन 3 तल क्षतिग्रस्त हो गए हैं
सिद्दीक बाजार में हुए धमाके में एक 7 मंजिला इमारत के तीन 3 तल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आसपास की कुछ इमारतों को भी नुकसान हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये ब्लास्ट मंगलवार शाम 4:50 बजे हुआ। विस्फोट के बाद कई दमकल की गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक, घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
एक हफ्ते में ये तीसरा ब्लास्ट
ढाका में मंगलवार को हुआ ये ब्लास्ट इस हफ्ते का तीसरा ब्लास्ट है। इससे पहले 5 मार्च को एक साइंस लैब में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी, 40 लोग घायल हो गए थे। इसकी वजह एयर कंडीशनर में आई खराबी को बताया गया था। सोमवार को ढाका के ऑक्सीजन प्लांट में भी ब्लास्ट हो गया था, इसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। 30 लोग घायल हो गए थे।