पाकिस्तान के कराची में ब्लास्ट: मिनी ट्रक के अंदर हुआ धमाका, 10 की मौत कई घायल

author-image
एडिट
New Update
पाकिस्तान के कराची में ब्लास्ट: मिनी ट्रक के अंदर हुआ धमाका, 10 की मौत कई घायल

पाकिस्तान के कराची में सिलेंडर धमाका हुआ। जिसमें 10 लोगों की जान गई और कई घायल हुए। यह घटना कराची के मवाच गोठ इलाके की है। शनिवार,14 अगस्त देर रात एक मिनी ट्रक के अंदर धमाका हुआ । पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक इस मिनी ट्रक में जब धमाका हुआ, उसमें 20-25 लोग सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी यात्री एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

10 लोग घायल

शुरुआती जांच में अधिकारियों को घटनास्थल से 7 लोग मिले थे। उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 और लोग घायल मिले। रेस्क्यू टीम ने बताया कि दुर्घटनास्थल से कुल 10 घायल मिले हैं।

जांच में तेजी करने के निर्देश

पुलिस अभी जांच कर रही है कि किन वजहों से सिलेंडर में धमाका हुआ।  कराची के प्रशासक मुर्तजा वहाब ने घटना की जानकारी मांगी है और तेजी से मामले की जांच करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी घायलों का ठीक से इलाज करवाने को कहा है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर अस्पताल भेजने के आदेश दिए।

pakistan me hua mini truck me dhamaka
Advertisment