ब्रिटिश पीएम सुनक ने गाड़ी में बिना सीट बेल्ट पहने बनाया वीडियो, गलती मानने के 2 दिन बाद 10 हजार जुर्माना, पहले भी लगी थी पेनाल्टी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ब्रिटिश पीएम सुनक ने गाड़ी में बिना सीट बेल्ट पहने बनाया वीडियो, गलती मानने के 2 दिन बाद 10 हजार जुर्माना, पहले भी लगी थी पेनाल्टी

टरनेशनल डेस्क. ब्रिटेन की पुलिस ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर वीडियो बनाने के दौरान चलती कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया है। पीएम सुनक का नाम लिए बिना लंकाशायर पुलिस ने कहा कि हमने लंदन के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को एक निश्चित दंड की सशर्त पेशकश के साथ जारी किया था। लंकाशायर पुलिस ने इस मामले का ट्वीट भी किया है। पुलिस ने  पीएम के खिलाफ 100 पाउंड यानी भारतीय 10 हजार रुपए का चालान जारी किया है। हालांकि सुनक दो दिन पहले इस मामले में माफी मांग चुके हैं।




— Lancashire Police (@LancsPolice) January 20, 2023



पहले लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर भी लगी थी पेनाल्टी



यह दूसरी बार है जब सरकार में रहते हुए ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। जून 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी के साथ पार्टी करने पर भी उन पर पेनल्टी लगी थी। उस समय सुनक लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में एक बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे।



ये खबर भी पढ़ें...






पीछे पैसेंजर सीट पर बैठे थे सुनक, फिर भी जुर्माना 



जिस समय सुनक ने वीडियो बनाया, वह खुद ड्राइव नहीं कर रहे थे। ना ही वे कार की फ्रंट सीट पर बैठे थे। वह पीछे पैसेंजर सीट पर बैठे थे। कार जब चल रही थी तब वह सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बना रहे थे। उनका यही वीडियो सामने आने के बाद ब्रिटेन में पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की है। 



भारत में भी पीएम इंदिरा गांधी की कार का हो चुका है चालान



भारत में भी एक बार प्रधानमंत्री की कार का चालान किया जा चुका है। यह मामला 1982 का है। तब देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी दिल्ली में ट्रैफिक डीसीपी थीं। उस समय एशियाई खेल शुरू होने वाले थे। तभी कनॉट प्लेस के ऑउटर सर्किल के पास मिंटो ब्रिज एरिया में इंदिरा गांधी की कार आई। कार का ड्राइवर नियमों को तोड़कर कार को पार्क कर रहा था। उस समय तत्कालीन आईपीएस किरण बेदी के स्टाफ ने ड्राइवर को गाड़ी हटाने को कहा। जब वह नहीं माना तो ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से कार को हटवा दिया। साथ ही कार का चालान भी कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद किरण बेदी का तबादला करके उन्हें वीआईपी सिक्योरिटी का इंचार्ज बना दिया गया था। 


British PM Sunak 10 thousand rupees on Sunak. fine video made without seat belt action of lancashire police ब्रिटिश पीएम सुनक सुनक पर 10 हजार रु. जुर्माना बिना सीट बेल्ट पहने बनाया वीडियो लंकाशायर पुलिस की कार्रवाई