प्रदूषण : आखिर क्यों चिली में रेगिस्तान पर बना कपड़ों का पहाड़

author-image
एडिट
New Update
प्रदूषण : आखिर क्यों चिली में रेगिस्तान पर बना कपड़ों का पहाड़

खूबसूरत वादियों के लिए दुनिया भर में मश्हूर दक्षिण अमेरिकी देश चिली इन दिनों एक अनोखे पहाड़ के लिए चर्चा में बना हुआ है। देश में 20 हजार फीट से ऊंचे 22 पहाड़ हैं, लेकिन चिली के एटाकामा रेगिस्तान में एक ऐसा पहाड़ है जो कपड़ों और जूतों और से बना है। इस पहाड़ में कपड़ों से लेकर जूते तक शामिल है।

पॉल्यूश बढ़ा रहा कपड़ों का पहाड़

तेजी से बढ़ रहे फैशन इंडस्ट्री के कारण प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। कपड़ों के ढेर को खुले में छोड़ने और जमीन में दफनाने पर ये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके केमिकल हवा और अंडरग्राउंड वाटर में पहुंचकर उन्हें गंदा करते हैं। ऐसे में यहां फेंके गए कपड़ों का पहाड़ हर साल कम से कम 39 हजार टन बढ़ता जा रहा है। सिंथेटिक केमिकल से ट्रीट किए गए कपड़ो को बायोडिग्रेड होने में 200 साल लग सकता है, और यह टायर या प्लास्टिक के जैसे ही जहरीले होते हैं।

कचरे के ढेर से ढूंढते हैं जरुरत का सामान 
कपड़ों के इस ढेर में कुछ लोग अपने और अपने परिवार के लिए इस्तेमाल किए गए कपड़ों को छांटने भी पहुंचते हैं। हालांकि कई लोग इसे बेचने के लिए भी इकट्ठा करते हैं।चिली में हर साल इतने कपड़े आते हैं क व्यापारी इसे बेचने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। कोई भी इसे कहीं और ले जाने के लिए टैरिफ को भरने के लिए तैयार नहीं है। 

chili news clothing pollution new pollution clothing mountain
Advertisment