/sootr/media/post_banners/d4a5ff4f263a17ea41bfc7ff49bc1ede61f06340ebb28cd2f74b204193b573e6.png)
पाकिस्तान में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मासूम को गर्म कुल्हाड़ी चाटने के लिए मजबूर किया गया। मासूम को इलाज के लिए तहसील हेडक्वार्टर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बलोच जनजाति में बेगुनाही साबित करने के लिए ऐसी कुप्रथा प्रचलित है। इसके तहत अगर आरोपी की जीभ नहीं जलती तो उसे बेगुनाह बताया जाता है और जीभ जलने पर उसे चोर ठहरा दिया जाता है। मासूम बच्चा भेड़ चराता है।
चाय चोरी का आरोप लगाकर क्रूरता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मासूम पर चाय की केतली चुराने का आरोप लगाया गया। बच्चे की बेगुनाही साबित करने के लिए स्थानीय लोगों ने उसके साथ ऐसा किया। बच्चे के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों सिराज, अब्दुल रहीम और मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पाकिस्तान में कुप्रथाओं की आड़ में दरिंदगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। लोगों में कानून का डर नहीं है। इसलिए मासूमों के साथ इस तरह की कुप्रथाओं का सहारा लेकर जुल्म ढाया जाता है। पाकिस्तान में कई कुप्रथाएं प्रचलित हैं इनमें आरोपी को पानी में डुबोने की प्रथा शामिल है, जिसमें जिंदा बचने वाले को बेगुनाह मान लिया जाता है।