सीईओ सुंदर पिचाई ने मेमो साझा कर किया ऐलान, गूगल अपने 12000 कर्मचारियों को करेगी बाहर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सीईओ सुंदर पिचाई ने मेमो साझा कर किया ऐलान, गूगल अपने 12000 कर्मचारियों को करेगी बाहर

इंटरनेशनल न्यूज. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने 12,000 कर्मियों को नौकरी से निकालेगी। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों के साथ साझा किए गए एक मेमो में यह जानकारी दी है। दो दिन पहले ही अल्फाबेट की प्रतिस्पर्धी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी। माना जा रहा है कि इस छंटनी में कंपनी के एचआर विभाग, कॉरपोरेट कार्य, इंजीनियरिंग और उत्पाद विभाग की टीमें प्रभावित होंगी। गूगल ने कहा है कि छंटनी वैश्विक स्तर पर की जा रही है। अमेरिकी कर्मचारियों को यह फैसला तुरंत प्रभावित करेगा।



सुंदर पिचाई ने लिखा लेटर



अमेरिका में प्रभावित गूगल के कर्मचारियों को पहले ही एक ईमेल प्राप्त हो चुका है, जबकि कई कर्मचारियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा। ये छंटनी ग्लोबल लेवल पर की जा रही है। पिचाई ने अपने लेटर में लिखा है कि मेरे पास शेयर करने के लिए बहुत ही खराब खबर है। प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा, जिन लोगों को नियुक्त करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की और जिनके साथ काम करना पसंद किया। मुझे इसके लिए बहुत खेद है। मैं उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जो हमें यहां तक ले गए।



ये खबर भी पढ़ें...






गूगल जल्द कर्मचारियों के साथ बैठक करेगी 



पिचाई ने कहा गूगल जल्द कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित करेगा। उनके पत्र में लिखा है, लगभग 25 साल पुरानी कंपनी के रूप में हम कठिन आर्थिक चक्रों से गुजरने के लिए बाध्य हैं। ये हमारे फोकस को तेज करने, हमारे लागत आधार को फिर से तैयार करने और हमारी प्रतिभा और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में निर्देशित करने के लिए महत्वपूर्ण क्षण हैं। हालांकि बड़े पैमाने पर छंटनी की खबर दुर्भाग्यपूर्ण है।



दुनिया भर की कई टेक कंपनियां कर रही हैं छंटनी



दुनिया भर की कई कंपनियां छंटनी कर रही है। इसका बड़ा कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिग्गज टेक कंपनी वर्कफोर्स कम कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन ने कर्मचारियों को निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने 10000 और अमेजन लगभग 18000 कर्मचारियों की नौकरी ली। ट्विटर, पिछले साल एलोन मस्क के अधिग्रहण के बाद से अपने आधे कर्मचारियों की छंटनी कर चुका है। कंपनी के पास वर्तमान में लगभग 2,000 कर्मचारी हैं।

 


CEO Sundar Pichai सीईओ सुंदर पिचाई 12000 employees will be out Sundar Pichai announced announced by sharing the memo 12000 कर्मचारियों होंगे बाहर सुंदर पिचाई का ऐलान मेमो साझा कर किया ऐलान