प्लेमेथ में गोलीबारी: भीड़ में फायरिंग;6 लोगों की मौत, मरने वालों में एक बच्चा

author-image
एडिट
New Update

प्लेमेथ में गोलीबारी: भीड़ में फायरिंग;6 लोगों की मौत, मरने वालों में एक बच्चा

इंग्लैंड के प्लेमेथ में अंधाधुन फायरिंग हुई जिसमें 6 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मरने वालों में 2 महिलाएं, 3 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है। ऐसी खबर आ रही है कि हमलावर मारा गया है। गोली लगने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत ही हो गई, जबकि एक महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा। पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी हमला नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में इस तरह की फायरिंग की घटनाएं कम होती हैं। इस घटना से कई लोग हैरान हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा गई हैं। चश्मदीद शेरोन टर्नर ने एक अखबार को बताया कि हमलावर दरवाजे पर लात मारकर घर में घुसा और उसने एक महिला और उसकी बेटी पर फायरिंग शुरू कर दी। वह काले और भूरे रंग के कपड़े पहने हुए था। उसके पास सेमी-ऑटोमैटिक हथियार थे।

गृह सचिव ने की अपील

घर में फायरिंग करने के बाद वो पार्क की तरफ भागा आरोपी ने पार्क में कुत्ता टहला रहे 2 लोगों को गोली मारी। घटना के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। गृह सचिव प्रीति पटेल ने ट्विटर पर कहा कि यह घटना हैरान करने वाली है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। प्रीति पटेल ने चीफ कांस्टेबल से बात की और हर संभव मदद देने का वादा किया। उन्होंने सभी से शांत रहने और पुलिस की सलाह मानने की अपील की।

11 साल में पहली मास शूटिंग

पुलिस को गुरुवार,12 अगस्त शाम 6.10 बजे शहर के कीहम इलाके से कॉल कर गोलीबारी की सूचना दी गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के आसपास की सड़कों को सील कर दिया गया है। बीते 11 साल में ब्रिटेन में हुई मास शूटिंग की पहली घटना है। 2 जून 2010 को कम्ब्रिया शहर में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हुई थी और 11 घायल हुए थे। टैक्सी ड्राइवर ने अपने भाई को गोली मारने के बाद सड़क पर आकर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

england ke playmouth me hui firing 6 लोगों की मौत
Advertisment