जापान: फूमियो किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, तारो कोनो को मिली शिकस्त

author-image
एडिट
New Update
जापान: फूमियो किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, तारो कोनो को मिली शिकस्त

जापान. जापान की सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी (LDP) ने बुधवार,29 सितंबर को पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा को अपना नया प्रधानमंत्री चुन लिया है। फूमियों किशिदा के विरोध में लड़ रहे लोकप्रिय वैक्सीन मंत्री तारो कोनो को हार का सामना करना पड़ा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी सूचना दी। पिछले सितंबर में प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने शपथ ली थी। वे केवल एक साल ही सेवा दे सके और इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रधानमंत्री पद के लिए चार उम्मीदवार

जापान के प्रधानमंत्री बनने की रेस में चार उम्मीदवारों में से दो महिलाएं भी थीं। साने ताकाइची और सेइको नोडा जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। अगर इन दोनों महिलाओं में से किसी एक को भी जीत मिलती तो जापान में पहली बार कोई महिला प्रधानमंत्री बनतीं। इसके अलावा वैक्सीन मंत्री तारो कोनो और पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा थे।

2020 में भी हारे थे योशीहिदे सुगा

पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा को एक नरम-उदारवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है। किशिदा को लंबे समय से प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था। 64 वर्षीय फूमियो किशिदा एलडीपी  (LDP) के नीति प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं। वह 2020 में योशीहिदे सुगा से हार गए थे, लेकिन अब वे जीत गए।

the sootr japan prime minister LDP fumeio kishida
Advertisment