काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में हिंसा जारी है। 15 अक्टूबर को कंधार प्रांत के एक मस्जिद में बम धमाका हुआ। इसमें 32 लोग की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा जख्मी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि धमाका सुबह हुआ है। लोग जुम्मे की नमाज पढ़ने गए थे।
शिया मस्जिद में हुआ बम ब्लास्ट
अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में पिछले शुक्रवार को भी शिया मस्जिद में नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के समय मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे। कुंदुज के उप पुलिस प्रमुख मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि मस्जिद में मौजूद ज्यादातर लोग मारे गए थे। द पाकिस्तान डेली ने इसका वीडियो भी शेयर किया है