शख्स का काम के प्रति समर्पण; 27 सालों तक नहीं ली छुट्टी, रिटायरमेंट पर कंपनी ने दिए इतने करोड़ रुपए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
शख्स का काम के प्रति समर्पण; 27 सालों तक नहीं ली छुट्टी, रिटायरमेंट पर कंपनी ने दिए इतने करोड़ रुपए

NEW DELHI. नौकरी के प्रति लोगों का समर्पण तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन हम जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ऐसा कर्मचारी शायद ही आपने देखा होगा। दरअसल, हम बर्गर किंग के एक ऐसे कर्मचारी के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने बिना छुट्टी लिए 27 साल तक काम किया। यह शख्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 



रिटायर कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया 



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रहने केविन फोर्ड ने यह कारनामा किया है। इसके बाद कंपनी ने अपने कर्मचारी को रिटायरमेंट पर शानदार तोहफा दिया है। कंपनी की तरफ से मिले तोहफे का वीडियो बनाकर रिटायर कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।



सोशल मीडिया यूजर्स उनकी कर रहे हैं तारीफ 



54 वर्षीय केविन अमेरिका के लास वेगास के रहने वाले हैं। उन्होंने बिना ब्रेक लिए 27 साल तक काम किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। बस काम के प्रति उनकी इसी निष्ठा को देखते हुए लोगों ने तय कि उनके डेडिकेशन के लिए, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।



यह खबर भी पढ़ें



भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनाए गए, 2 जून को प्रभार संभालेंगे; वो 16 भारतवंशी जो दिग्गज कंपनियों को लीड कर रहे



ये सारा पैसा क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाया है 



रिपोर्ट के अनुसार, अब केविन जल्द ही करोड़पति बनने वाले हैं। उन्हें लोग क्राउड फंडिंग के जरिए 3 करोड़ रुपए देने की योजना बना रहे हैं। ये सारा पैसा क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि केविन के लिए एक गोफंड मी कैंपेन शुरू किया गया था। इसके जरिए लोगों ने उनके लिए डोनेशन दिए हैं। 



उन्हें यह राशि सरप्राइज के रूप में दी जाएगी



रिपोर्ट के अनुसार, अब तक केविन के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक इकट्ठा किए जा चुके हैं। उन्हें यह राशि सरप्राइज के रूप में दी जानी है। कंपनी की तरफ से उन्हें रिटायरमेंट पर उपहार के रूप में पेन, मूवी टिकट, ग्लास जैसी कुछ चीजे मिलीं थी। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि केविड को इससे कुछ बड़ा मिलना चाहिए।



एक साल पहले गोफंड मी कैंपेन को शुरू कर दिया था 



बताते चलें कि केविन ने यह वीडियो पिछले साल इंस्टाग्राम पर साझा किया था। बस तभी से गोफंड मी कैंपेन को भी शुरू कर दिया गया था। जब उन्हें 25 साल पूरे हुए थे, तब उन्हें तोहफे के तौर पर कुछ भी नहीं मिला था, पर 27 साल पूरे होने पर उन्हें सभी ने जो गिफ्ट्स दिए थे वो उससे बहुत खुश थे।


Discussion on social media the person's dedication to work did not take leave for 27 years the company gave crores of rupees on retirement सोशल मीडिया पर चर्चा शख्स का काम के प्रति समर्पण 27 सालों तक नहीं ली छुट्टी रिटायरमेंट पर कंपनी ने दिए करोड़ों रुपए