तालिबान का बढ़ता खौफ: अफगानिस्तान के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया, देश छोड़ भागे

author-image
एडिट
New Update

तालिबान का बढ़ता खौफ: अफगानिस्तान के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया, देश छोड़ भागे

तालिबान की बढ़त के बीच अफगानिस्तान के कार्यवाहक वित्त मंत्री खालिद पायंडा ने इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया है। तालिबान सशस्त्र गुट के एक सप्ताह से भी कम समय में अफगानिस्तान की एक चौथाई से अधिक प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने के बीच वित्त मंत्री ने यह कदम उठाया है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक वित्त मंत्री खालिद पायंडा ने इस्तीफा दे दिया। प्रमुख सीमा शुल्क चौकियों पर तालिबान के कब्जे के बाद मंत्री ने देश छोड़ दिया है। खालिद पायंडा ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफी ताबे ने बताया कि पायंडा ने इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया है क्योंकि अफगानिस्तान के सीमा शुल्क चौकियों पर तालिबान के कब्जे के बाद राजस्व में भारी गिरावट आई है।

इस्तीफे का कारण नही साफ

बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और अपनी पत्नी के बीमार रहने की वजह से भी पायंडा ने देश छोड़ दिया। यह तो पता नहीं चल पाया है कि पायंडा कहां गए हैं।  पूर्व मंत्री ने मंगलवार, 10 अगस्त को ट्वीट कर कहा कि वह अपना पद छोड़ रहे हैं लेकिन इसका कारण कोई नहीं जाता।

पार्क और गलियों में बस रहे लोग

उत्तरी प्रांतों में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा स्थिति के बीच राष्ट्रपति गनी बुधवार 11 अगस्त की सुबह बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ शहर पहुंचे। गनी के सुरक्षा और राजनीतिक मामलों के सलाहकार मोहम्मद मोहकक़ और मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जुमा खान हमदर्द यात्रा में राष्ट्रपति के साथ हैं। अमेरिकी शांति दूत जालमय खलीलजाद ने मंगलवार,10 अगस्त को तालिबान को चेतावनी दी कि अफगानिस्तान में बंदूक की नोंक पर सत्ता में आने वाली किसी भी सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं दी जाएगी। देश के उत्तर में 10 हजार से ज्यादा लोग अपने शहरों और गांवों में फैली लड़ाई से बचने के लिए अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। हजारों परिवार राजधानी काबुल पहुंच रहे हैं जिन्हें पार्क और गलियों को अपना ठिकाना बनाना पड़ रहा है। 

resignation of Afganistans finance minister
Advertisment