रूस: यूनिवर्सिटी में छात्र ने बरसाई ताबड़-तोड़ गोलियां, 8 की मौत

author-image
एडिट
New Update
रूस: यूनिवर्सिटी में छात्र ने बरसाई ताबड़-तोड़ गोलियां, 8 की मौत

रूस की यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने अंधाधुन गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग के कारण 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 6 लोग घायल हुए। घटना की जांच करने वालों के मुताबिक रूस के पर्म सिटी ( Perm City) में एक छात्र ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस घटना का है। वीडियो में लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं।

घटना का वीडियो वायरल

— Mike Eckel (@Mike_Eckel) September 20, 2021

क्या था पूरा मामला

एक अज्ञात लड़का पीएसयू (PSU) की एक बिल्डिंग में घुसा और फायरिंग करने लगा। करीब 11 बजे लड़का हाथ में गन लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा और फायरिंग करने लगा। थोड़ी ही देर में वह फरार हो गया। रूस की न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना के दौरान कुछ छात्रों ने खुद को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में बंद कर लिया था ताकि वो हमलावर से बच सकें। कुछ छात्र खिड़की से कूदकर भागते भी नजर आए। सुरक्षाबल के लोग मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की। जांच कमेटी के मुताबिक हमलावर की पहचान यूनिवर्सिटी के 18 साल के छात्र के रूप में हुई। उसके पास 'ट्रॉमेटिक' हथियार था।

the sootr russia university there is a firing 8 dird द सूत्र
Advertisment