/sootr/media/post_banners/8236d15f2ac609bff9cb03b6991e3ea232ef1d93a6b577f42869d9480d11e5a5.png)
हाल ही में पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना घटी थी। वहां रह रहे हिन्दू समाज के लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार 08 अगस्त को पाकिस्तान के कराची में रह रहे अल्पसंख्यकों ने अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कराची में जमकर ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगे। रविवार को कराची के प्रेस क्लब के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी थे। इनमें हिन्दू समुदाय के अलावा सिख, पारसी, ईसाई और अन्य तबके के लोग भी थे। इन सभी लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। यहां प्रदर्शनकारियों द्वारा हर-हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने यहां भगवा झंडा लहराया और ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ का पोस्टर भी दिखाया।
हिंदू धर्म का अपमान
विरोध प्रदर्शन में कराची के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामनाथ मिश्र महाराज भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि रहीम यार खान में जिस तरह गणेश मंदिर में गुंडों द्वारा तोड़-फोड़ की गई हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुजारी ने कहा कि जैसे इस्लाम में धर्म के खिलाफ कोई बुरा करता है तो उसे सजा-ए-मौत या उम्र कैद मिलती है, वैसे ही हमारे धर्म के खिलाफ बुरा-भला करने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने ये भी बोला कि हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। पाकिस्तान में स्कूल के किताबों में हिन्दू धर्म के ऐसा बताया गया है जो आपत्तिजनक है। हमारी अपील है कि इस तरह की घटनाओं पर सरकार एक्शन ले।