वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक: 6 घंटे बाद सर्विस बहाल, कंपनी ने असुविधा के लिए माफी मांगी

author-image
एडिट
New Update
वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक: 6 घंटे बाद सर्विस बहाल, कंपनी ने असुविधा के लिए माफी मांगी

भोपाल. सोमवार यानी 4 अक्टूबर रात (भारतीय समयानुसार करीब 9.15 बजे) दुनियाभर में फेसबुक (Facebook), वॉट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) का सर्वर अचानक डाउन हो गया। इससे यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 6 घंटे तक यूजर्स इन तीनों प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल नहीं कर पाए। हालांकि, 5 अक्टूबर तड़के 4.30 बजे फेसबुक ने ट्वीट करके सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी। सर्वर डाउन होने के चलते लोग ना तो मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही उन्हें कोई मैसेज मिल रहा था।

वॉट्सऐप ने किया मैसेज

सर्विस बहाल होने पर वॉट्सऐप ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कहा कि सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं और हम पूरी सतर्कता के साथ इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं जो कुछ समय के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाए। धैर्य बनाए रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हमारे पास इस संबंध में और अधिक जानकारी आने पर उसे आपसे साझा करेंगे।

फेसबुक ने लिखा

दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग और कारोबारी हम पर निर्भर हैं। हमने सेवाएं शुरू करने के लिए काफी मेहनत की। आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि सेवाएं शुरू हो गई हैं। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए शुक्रिया। 

52 हजार करोड़ रु तक गिरा बाजार मूल्य, 7% गिरा स्टॉक

फेसबुक ने खराबी की वजह नहीं बताई, लेकिन कर्मचारियों के मुताबिक, यह डोमेन नेम सिस्टम डीएनएस की समस्या हो सकती है। बंद का असर फेसबुक के शेयर की कीमतों पर भी हुआ। अमेरिकी स्टॉक मार्केट नैस्डेक में फेसबुक का शेयर 7% तक गिरा, जिससे मार्क जकरबर्ग की कंपनी फेसबुक का बाजार मूल्य 52 हजार करोड़ रुपए घट गया।

फेसबुक बंद वॉट्सऐप बंद facebook down whatsapp Instagram The Sootr