भारतीय पत्रकार की हत्या: दानिश कंधार में कवरेज कर रहे थे, पुलित्जर अवॉर्ड मिला था

author-image
एडिट
New Update
भारतीय पत्रकार की हत्या: दानिश कंधार में कवरेज कर रहे थे, पुलित्जर अवॉर्ड मिला था

नई दिल्ली. भारतीय जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कंधार में हत्या कर दी गई। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममूदे ने शुक्रवार को यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। दानिश को पत्रकारिता का पुलित्जर अवॉर्ड मिला था। हत्या किसने की और इसकी वजह क्या थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

अफगानी फोर्सेस का रेस्क्यू मिशन कवर किया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश ने हाल ही में अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्सेस के मिशन की रिपोर्टिंग की थी। इस मिशन के दौरान अफगानिस्तानी फोर्सेस एक ऐसे पुलिसवाले को रेस्क्यू कर रहे थे, जो अपने साथियों से अलग हो गया था और तालिबान के साथ लगातार लड़ता रहा। दानिश की इस रिपोर्ट में दिखाया गया था कि तालिबान आतंकियों ने किस तरह रॉकेट से अफगानी फोर्सेस के काफिले पर हमला किया था।

दो हफ्ते पहले मिले थे अफगान राजदूत

फरीद ममूदे ने ट्वीट में लिखा- कंधार में गुरुवार रात दोस्त दानिश की हत्या कर दी गई। इस घटना से बहुत दुखी हूं। भारतीय जर्नलिस्ट और पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिक्युरिटी फोर्सेस के साथ थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले मिला था, तब वो काबुल जाने वाले थे। उनकी फैमिली के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

पत्रकारों को मारने से क्या मिलेगा?
Advertisment