42 साल की BJP के सामने कमजोर होती 137 साल की कांग्रेस

author-image
Harmeet
New Update

28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है... देश की 137 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस मौजूदा समय में 42 साल की BJP के सामने लगातार कमजोर होती जा रही है... यानी BJP कांग्रेस पर भारी पड़ रही है... हालात ये हैं कि केंद्र के साथ-साथ बीजेपी की गठबंधन समेत 15 राज्यों में सरकार है... जबकि कांग्रेस की केवल तीन राज्यों में सत्ता पर काबिज है... एक राज्य में उसकी गठबंधन सरकार है... कांग्रेस की इस हालत के लिए कांग्रेस नेता खुद को जिम्मेदार नहीं मानते... जबकि कांग्रेस के अंदर आपसी बिखराव और टूट साफ नजर आता है... हालांकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद की नई किरण जरूर दिख रही है...

Advertisment