New Update
महिला वोटर्स को रिझाने के लिए बीजेपी ने चुनाव से पहले महिला आरक्षण बिल पर बड़ा दांव खेला है। इस दांव के साथ एक तीर से दो निशाने भी सधे। नई संसद का ऐतिहासिक आगाज हुआ और बिल का क्रेडिट भी बीजेपी की खाते में चल गया। घोषणा के शुरुआती दो घंटे तक तक तो सब कुछ बीजेपी के फेवर में ही था, लेकिन बिल के पन्ने पलटते पलटते उसकी खामियां भी साफ होती चली गईं।