New Update
अगस्त में ही एक लिस्ट जारी कर बीजेपी ने मान लिया था कि इन सीटों पर जीत आसान होगी। पार्टी कांग्रेस को शॉक देना चाहती थी लेकिन खुद ही झटका खा गई। उसके बाद टिकट वाली सीटों पर जो बवाल हुआ है वो छुपाए नहीं छुप रहा। ऐसी सीटें ना के बराबर हैं, जहां खुशी-खुशी नाम कबूल कर लिया गया हो या फिर कम से कम विरोध में बात बन गई हो, लेकिन बीजेपी अपने फैसले पर अडिग ही रहने वाली है।