'मैं लिखकर देता हूं, 2023 में मध्यप्रदेश में दिखाई नहीं देगी बीजेपी'

author-image
Harmeet
New Update

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है... राहुल ने दावा किया है मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्पीप करेगी... मीडिया से बातचीत में राहुल बोले कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश 2023 का चुनाव जीतेगी और बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी... इसके अलावा राहुल ने बीजेपी और आरएसएस के नेताओं को अपना गुरू बता दिया... उन्होंने कहा कि 'मुझ पर हमला करने वाले आरएसएस–बीजेपी के मित्रों का धन्यवाद... मैं चाहता हूं कि वो मुझ पर और हमला करें... मैं उन्हें गुरू मानता हूं... उन्होंने मुझे सिखाया है कि राजनीति में क्या नहीं करना चाहिए? राहुल ने ये भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही और यात्रा को उम्मीद से ज्यादा उपलब्धि मिली है... शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, लेकिन बाद में महसूस हुआ कि ये एक जीवित चीज है...

Advertisment