New Update
कुछ वक्त पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी के नेताओं को समझाइश दी थी। नड्डा ने कहा था कि पार्टी में बड़ों का सम्मान करेंगे और छोटों को साथ लेकर चलेंगे। पांचवीं बार सरकार सिर्फ ऊर्जावान लोगों के सहारे नहीं चल सकती बल्कि तजुर्बे की भी जरूरत होगी। इस सीख के बाद ये उम्मीद थी कि पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को पूरी तवज्जो मिलेगी, लेकिन जेपी नड्डा की सीख भुलाते पार्टी के नेताओं को जरा भी देर नहीं लगी!