मप्र में चुनाव के लिए कांग्रेस का माइक्रोप्लान

author-image
Harmeet
New Update

जात न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान... और आज की सियासत में इस कहावत को कुछ इस तरह से कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं है कि जात ही पूछो वोटर की... लगा दो उस पर ध्यान... ये आज की सियासत है... जाति की सियासत... अब चुनाव में जातियों की भी माइक्रोप्लानिंग होने लगी है... कांग्रेस के सम्मेलन में इसी तरह की माइक्रोप्लानिंग की गई... ऐसा नहीं है कि बीजेपी भी दूध की धुली है... उसने भी इसी तरह की प्लानिंग की है... मगर बंद कमरे में...

Advertisment