New Update
प्रदेश में पिछले तीन सालों से नर्सिंग की परीक्षाएं नहीं हुई हैं...लिहाजा छात्रों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है। इसी कड़ी में जबलपुर में 20 सितंबर को नर्सिंग छात्रों ने सड़कों पर उतरकर... सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने छात्रों को बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया और भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था। इसी को लेकर अब प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।