New Update
जम्मू कश्मीर में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही एक बार फिर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर बवाल पैदा कर दिया... दिग्विजय जब भी बोलते हैं उनके मुंह से आग ही निकलती है... दिग्विजय के बयानों की बॉल से पार्टी हिट विकेट हो जाती है... उनके बयान सही होते हैं या गलत... ये बौद्धिक बहस और विमर्श का मुद्दा हो सकता... लेकिन तात्कालिक रूप से तो पार्टी की फजीहत हो ही जाती है... चुनावी साल में इस तरह के बयान पार्टी का बड़ा नुकसान भी करा देते हैं...
Advertisment