New Update
छत्तीसगढ़ में महादवे सट्टा ऐप का मामला अभी और तूल पकड़ता जा रहा है...क्योंकि ईडी लगातार महादेव सट्टा ऐप के मामले में कार्रवाई कर रही है...इसी कड़ी में ईडी ने दुर्ग भिलाई के एक बड़े नगर निगम ठेकेदार दीपक सावलानी के यहां छापा मारा है...इस छापा मार कार्रवाई में कुल 3 से 4 ईडी अफसर शामिल बताए जा रहे हैं। आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि दीपक सावलानी उर्फ जयदीप, सौरभ की जूस फैक्ट्री में पार्टनर भी रह चुका है। सूत्रों की माने तो दीपक सावलानी अपना नाम बदलकर दुबई की यात्रा भी कर चुका है।