New Update
मप्र की बॉर्डर पर हो रही अवैध वसूली का ये जीता जागता वीडियो है। इस वीडियो को देखकर ये समझ पाना मुश्किल नहीं कि...ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले ट्रक चालकों से किस तरह की उगाही सरकारी चौकियों के जरिए की जा रही है। वीडियो में आपने जिसे अभी देखा और सुना उसका नाम सतीश यादव है, सतीश बुरहानपुर की शाहपुरा फांटा चौकी के रास्ते माल लेकर मप्र में आया था, लेकिन उसके पास एमपी की पासिंग नहीं थी। इसी को लेकर सतीश और चौकी स्टाफ के बीच अवैध वसूली को लेकर बातचीत हो रही है।