New Update
नाच, गाना और ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये जोश...कुछ दिन पहले तक खुद को बूढ़ा बताने वाले सिंधिया अपने स्कूल के कार्यक्रम में ऐसे नाचे की बस पूछिए मत...मप्र में बीजेपी अपनी पांच सूचियां जारी कर चुकी है..जिसमें दो सीटों गुना और विदिशा को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। खुद को चुनावी कार्यक्रमों और दौरों से थोड़ा दूर कर सिंधिया अपने साथियों के साथ ताल से ताल मिलाते दिखाई दिए।