New Update
इंदौर में जैन तीर्थ स्थल गोम्मटगिरी का विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है। 27 सितंबर को जैन समाज ने गुर्जर समाज पर एक बार फिर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जैन समाज का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में ये जमीन उन्हें आवंटित की गई है, इसके बाद भी गुर्जर समाज जबरन जमीन पर कब्जा कर रहा है। मामला बढ़ता देख इंदौर 1 विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कलेक्टर और जैन समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई और जल्द ही मामले में कोई समाधान निकालने का आश्वासन दिया। वहीं इस पूरे मामले पर गुर्जर समाज का कहना है कि उनकी तरफ से कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है।