/sootr/media/post_banners/4c4a8b4c4b4acc9009c3e63ce49755425d5905192cf95a8ff9104cf180515b47.jpg)
BHOPAL. कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर ये संकेत दिए थे कि अगले तीन दिनों में सारे उम्मीदवारों के नाम की सूचियां जारी हो जाएंगी। लेकिन पहली सूची के चार दिन बाद भी सूची जारी नहीं हो पा रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने 86 सीटों में से 50 पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। बाकी बची 36 सीटें ऐसी हैं जिन्होंने इस सूची को अटका रखा है। कांग्रेस चाहती है कि दूसरी सूची को अंतिम सूची बनाया जाए इसलिए तय 50 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित नहीं कर पा रही है। इन 36 सीटों पर भारी खींचतान है। कहीं उम्मीदवार ज्यादा हैं तो कहीं जातिगत समीकरण साधने में दिक्कत आ रही है। इसी मुश्किल को दूर करने के लिए कांग्रेस को बीजेपी की सूची का इंतजार भी है।
दिल्ली में जारी बैठकों का दौर
दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा के लिए बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। दो दौर की चर्चा के बाद भी उम्मीदवार तय नहीं हो पाए। जबकि छत्तीसगढ़ की सूची इसी बैठक में फायनल कर जारी भी कर दी गई। इसके बाद गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के घर पर बैठक हुई। कमलनाथ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी कमलनाथ की लंबी बैठक हुई। इन बैठकों के बाद भी 36 सीटों पर कांग्रेस के अंदर ही 36 का आंकड़ा बना हुआ है।
इन 36 सीटों पर फंसा पेंच
दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक शुरू होते ही में बड़े नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान देखने को मिली। एमपी कांग्रेस में नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। जिन सीटों पर खींचतान है उनमें खातेगांव, मैहर, खुरई, सुमावली, मुरैना, दिमनी, गोहद, दमोह, कोतमा, निवास, गाडरवारा, ब्यावरा, बड़नगर, अंबाह, गुना, बीना, निवाड़ी, मंडला, सिवनी मालवा, भोजपुर, पिपरिया, हुजूर, गोविंदपुरा, इंदौर 3, इंदौर 5, महू, जबलपुर,बांधवगढ़, बहोरीबंद, जावरा, गरोठ केंटोनमेंट, पनागर, ग्वालियर,सेंधवा,पानसेमल,
बीजेपी के कब्जे वाली सीट खास है
गुरुवार को फिर टिकट वितरण को लेकर एमपी के दिग्गज नेताओं की बैठक चली। कई सीटें ऐसी हैं जिन पर नेताओं के बीच ही सहमति नहीं बन रही है। आपको बता दें कि ये सीट इसलिए भी खास हैं क्योंकि इन पर बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस की नजर बीजेपी की कब्जे वाली सीटों के उम्मीदवारों पर है। कांग्रेस को लगता है कि यदि बीजेपी इन विधायकों के टिकट काटती है तो वे नाराज होकर पार्टी छोड़ सकते हैं। इन नाराज नेताओं में जिताउ को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है।
दूसरी सूची में चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं
कांग्रेस की दूसरी सूची में भी जहां कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। वहीं, सिटिंग एमएलए के टिकट काटकर पार्टी एक बार फिर कई विधायकों को निराश कर सकती है। इसके साथ ही कुछ सीटों पर कांग्रेस पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। पार्टी का फोकस हारी हुई सीटों पर अधिक है। अपनी पहली सूची में भी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नो कॉम्प्रोमाइज का संदेश देते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति जैसे कई दिग्गजों के टिकट काट दिए हैं।