Indore में IDA कार्यालय के सामने लोगों ने कपड़े उतारकर किया प्रदर्शन, परेशान करने का लगाया आरोप

author-image
The Sootr
New Update

इंदौर विकास प्राधिकरण यानी आईडीए के सामने कुछ प्लाटधारकों ने कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल ये लोग कालिंदी सोसायटी के प्लाटधारक हैं जो स्कीम नंबर 53 के तहत आती है। इन लोगों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी आईडीए स्कीम 53 को चालू किए हुए है और इन्हें प्लाट की एनओसी देने से मना कर रहा है।

Advertisment