यात्राओं के जरिए राजनीतिक दल वोट यात्रा करने की जुगत

author-image
Harmeet
New Update

नए साल का आगाज हो चुका है... नया साल चुनावी साल है और मप्र और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में इस साल के खत्म होते होते नई सरकारें बनेंगी... चुनावी लिहाज से देखें तो मप्र और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में इसबार यात्राओं के जरिए राजनीतिक दल वोट यात्रा करने की जुगत में है... मप्र में राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा हो चुकी है तो अब प्रियंका गांधी हाथ से हाथ जोड़ने के लिए आने वाली है...

Advertisment