BJP में बगावत बेकाबू, डैमेज कंट्रोल का हर प्लान फेल; इन नेताओं ने बढ़ा दी अपनी ही पार्टी की मुश्किल!

author-image
The Sootr
New Update

मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नाम की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. दोनों लिस्ट अजब संयोगों से भरी पड़ी हैं. पहला संयोग तो दोनों के नंबर को लेकर है दोनों 39-39 प्रत्याशियों के ही नाम हैं. और दूसरा संयोग ये कि दोनों के बीच का अंतराल भी 39 दिनों की ही है. इस के बाद कई ज्योतिष इसके अंक गणित के मायने बता रहे हैं. लेकिन बीजेपी के ये फैसले उसे कहां लेकर जाएंगे ये न ज्योतिष बता पा रहे हैं और न चुनावी पंडित समझ पा रहे हैं.

Advertisment