New Update
रात का घना अंधेरा...और उस अंधेरे में फैली खामोशी को चीरती मंत्रों की आवाज....जी हां ये नजारा किसी मंदिर या तीर्थ स्थल का नहीं बल्कि उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान का है जहां पर नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक एक विशेष.. तंत्र क्रिया की जा रही है....और ये तंत्र क्रिया जिसके लिए की जा रही है उनका नाम कमलनाथ है। दरअसल कमलनाथ को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए उज्जैन में तंत्र क्रिया जारी है। हालांकि हम आपको बता दें...द सूत्र इस बात की पुष्टि नहीं करता है...