New Update
मध्यप्रदेश में इस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान के नए अंदाज के बेहद चर्चे हैं... शिवराज सभाओं में मंच से ही अफसरों को सस्पेंड कर रहे हैं... उनके भाषण देने का अंदाज भी बदला है.. अब वो किसी मेंटोर की भूमिका में नजर आते हैं... चुनाव से पहले सीएम ने अपना अंदाज क्यों बदला... ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है... जाहिर तौर पर वो अपनी सरकार के प्रति जनता में फैले गुस्से को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं... इसके पीछे किसका दिमाग है... आखिरकार कौन सीएम से ऐसा करवा रहा है... द सूत्र आपको बता रहा है पर्दे के पीछे की कहानी...
Advertisment