New Update
2023 मप्र के लिए चुनावी साल है और ये साल चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है... बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती टिकट को लेकर है... और अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि बीजेपी टिकट बांटने में गुजरात फॉर्मूला लागू करने वाली है... हाल ही में विधायकों के साथ हुए वन टू वन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के संकेत दे दिए और यदि ऐसा होता है तो टिकट पर सबसे ज्यादा संकट सिंधिया समर्थक विधायकों पर आने वाला है... क्या है गुजरात फॉर्मूला... बीजेपी क्यों इसे लागू कर रही है... बीजेपी के लिए ये जरूरी है या मजबूरी है और इसका असर क्यों सिंधिया समर्थक नेताओं पर पड़ने वाला है...
Advertisment