New Update
भीलवाड़ा में मौजूद गुर्जर समाज के आराध्य स्थल मालासेरी डूंगरी मंदिर के दान पत्र को खोला गया है। इस दान पत्र में पीएम मोदी ने भी 8 महीने पहले एक लिफाफा डाला था जिसे मंदिर के पुजारियों ने खोलकर देखा। मंदिर के पुजारियों का दावा है कि जब इस लिफाफे को खोला गया तो उसमें से कुल 21 रुपए निकले हैं। जिसमें 20 रुपए का एक नोट और 1 रुपए का एक सिक्का था। पुजारियों ने दावा किया है कि लिफाफे को सबके सामने खोला गया है।