Sara Arjun MP Connection: कौन है धुरंधर में रणवीर सिंह की लवर Sara Arjun, MP से जुड़ा खास कनेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर आज रिलीज हो गई है। इसकी हीरोइन सारा अर्जुन ने 1300 ऑडिशन के बाद एंट्री पाई है। आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे की सारा अर्जुन का MP से खास कनेक्शन है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
actress-sara-arjun-dhurandhar-ranveer-singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आदित्य धर की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर आते ही इसकी लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन (Sara Arjun) को लेकर खूब चर्चा हो रही है। उनकी मासूमियत और दमदार प्रेजेंस ने ऑडियंस का ध्यान खींचा है। रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के साथ काम करना उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा अर्जुन का भोपाल से भी खास कनेक्शन है। दरअसल, सारा के पिता मूल रूप से भोपाल से हैं। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर आदित्य धर ने सारा को 'रॉकस्टार' बताया। उन्होनें कहा कि सारा का यह रोल उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकता है। भोपाल से जुड़ा यह कनेक्शन सारा के लिए एक इंस्पिरेशन है।

Who Is Sara Arjun? All About 20-Year-Old Actress Whom Ranveer Singh Will  Romance In Dhurandhar

1300 ऑडिशन के बाद मिली धुरंधर में एंट्री

आपको बता दें कि सारा अर्जुन को धुरंधर में रणवीर की हीरोइन बनने के लिए एक लंबी जर्नी से गुजरना पड़ा। डायरेक्टर आदित्य धर ने खुलासा किया कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस रोल के लिए लगभग 1300 ऑडिशन लिए थे।

इन सभी ऑडिशन में से सारा को चुना गया। फिल्म में 40 साल के रणवीर सिंह के सामने 20 साल की सारा नजर आएंगी। ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक भी दिखाई गई।

सारा फिल्म में रणवीर की लवर का किरदार निभाएंगी। उम्मीद है कि ये थ्रिलर फिल्म की कहानी में उनका रोल काफी इम्पोर्टेन्ट रोल निभाएगा। धुरंधर में इन दोनों के अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं

Dhurandhar actress Sara Arjun's father Raj Arjun talks about guiding her:  "Uske saare decision main hi leta hun"

डेढ़ साल में शुरू हुआ था करियर

सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को हुआ था। वो मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं, जिन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया है। सारा ने तो एक्टिंग की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में अपना पहला एड शूट किया था। 6 साल की होने तक सारा लगभग 100 कमर्सिअल्स में काम कर चुकी थीं।

उनकी पहली बड़ी पहचान 2011 की तमिल फिल्म 'देइवा थिरुमगल' से मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद वो 'एक थी डायन', 'जय हो' और 'जज्बा' जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिखीं।

ये खबर भी पढ़ें...

Ranveer Singh की Dhurandhar Movie ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड, जानें कौन है इस मूवी का सबसे महंगा एक्टर

Sara Arjun | Meet actress Sara Arjun, once highest paid child artist is now  set to hit big screen opposite Ranveer singh in Dhurandhar movie dgtl -  Anandabazar

ऐश्वर्या राय के किरदार का बचपन

सारा अर्जुन को सबसे बड़ा ऑल इंडिया रिकग्निशन Mani Ratnam की फिल्म 'Ponniyin Selvan' से मिला। इस फिल्म (Bollywood News) में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार नंदिनी का बचपन निभाया था।

ये रोल उनके करियर का एक मेगा-ब्रेक साबित हुआ। 'पोन्नियिन सेलवन' (ऐश्वर्या राय फिल्म) ने दुनिया भर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

अपनी छोटी सी उम्र और बड़े काम की वजह से सारा को इंडस्ट्री की सबसे अमीर चाइल्ड स्टार भी कहा जाता है। अब सारा अर्जुन चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं हैं बल्कि एक मैच्योर एक्ट्रेस के रूप में बड़ा प्रोजेक्ट संभाल रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report

MP News Bollywood News रणवीर सिंह ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय फिल्म Dhurandhar Sara Arjun
Advertisment