अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच कमेटी बनाने के लिए केंद्र सरकार तैयार, SC को भेजेगी एक्सपर्ट के नाम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच कमेटी बनाने के लिए केंद्र सरकार तैयार, SC को भेजेगी एक्सपर्ट के नाम

NEW DELHI. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में एक बार फिर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। उन्होंने SC से कहा कि अगर इस मामले में कोर्ट में जांच कमेटी गठित करना चाहता है तो हमें (सरकार) कोई आपत्ति नहीं है।



जस्टिस चंद्रचूड़, नरसिम्हा और पारदीवाला की बेंच ने सुनवाई की



अडानी-हिंडनबर्ग मामले में एक बार फिर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। उन्होंने SC से कहा कि अगर इस मामले में कोर्ट जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित करना चाहता है तो हमें (सरकार) कोई आपत्ति नहीं है। यानी अडानी ग्रुप की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के कहने पर सरकार भी जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी के गठन को राजी हो गई है।



यह खबर भी पढ़ें






सरकार ने कहा- कोर्ट से दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखें



सरकार कमेटी के सदस्यों के नाम बुधवार तक कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपेगी। अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। इस दौरान सरकार इस मामले पर अपनी दलीलों की सूचीबद्ध सारणी याचिकाकर्ताओं को भी देंगे। सरकार ने कोर्ट से दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखने को कहा है। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि कमेटी के लिए प्रस्तावित नामों की सूची सीलबंद लिफाफे में जमा कर दी जाए। 



सरकार ने सहमति जताई कि जांच कमेटी गठन पर कोई ऐतराज नहीं



सरकार अन्य दलीलें भी याचिकाकर्ताओं को मुहैया कराए। सरकार ने सहमति जताई कि इस मामले की जांच के लिए संबंधित विषयों की विशेषज्ञ कमेटी गठित करने पर उसे कोई ऐतराज नहीं है। इस पर कोर्ट ने उनसे कमेटी सदस्यों के नाम का प्रस्ताव भेजने को कहा है। हालांकि, दलीलों की प्रति याचिका कर्ताओं को सौंपने के मुद्दे पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि नोट की गोपनीयता बरकरार रहनी चाहिए।



कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी पर भी सरकार को आपत्ति नहीं 



अडानी पर हिंडनबर्ग कमेटी पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सेबी और दूसरी नियामक संस्थाए इस तरह के हालात से निपटने में पूरी तरह समर्थ और सक्षम हैं, लेकिन कोर्ट अगर अपनी ओर से कोई कमेटी का गठन करता है तो भी सरकार को ऐतराज नहीं है। कोर्ट ने SG तुषार मेहता से कहा कि बुधवार तक सरकार बताए कि कमेटी में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, शुक्रवार तक सुनवाई टल गई है। केंद्र सरकार कमेटी के गठन को तैयार हो गई है। ये कमेटी सुझाव देगी कि मौजूदा नियामक व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए। साथ ही निवेशकों के हितों को कैसे सुरक्षित रखा जाए।



हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच कराने की मांग 



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट विशाल तिवारी और एडवोकेट एमएल शर्मा ने याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच कराए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने कहा कि यह मामला राष्ट्र की साख से जुड़ा है। ऐसे में हिंडनबर्ग ग्रुप के खिलाफ जांच की जाए। याचिका में शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता वाली एक कमेटी बनाने की मांग रखी है। इसके साथ ही अडानी-हिंडनबर्ग विवाद में शॉर्ट सेलिंग की 'साजिश' का भी आरोप लगाया है।


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई Supreme Court hearing Adani-Hindenburg inquiry committee to be formed central government ready will send names of experts to SC अडानी-हिंडनबर्ग जांच कमेटी बनेगी केंद्र सरकार तैयार SC को भेजेगी एक्सपर्ट के नाम