CG में BJP बोली- राज्य में इमरजेंसी जैसी बंदिशें, भूपेश आपा खो बैठे हैं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CG में BJP बोली- राज्य में इमरजेंसी जैसी बंदिशें, भूपेश आपा खो बैठे हैं

Raipur. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धरना प्रदर्शन रैली के मसले पर लागू निर्देशाें को लेकर भाजपा ने इसे आपातकाल करार दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस आदेश के खिलाफ अदालत जाने की बात कहते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया जाना निरुपित किया है।



 इन निर्देशाें पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सवाल किया है-



अब भूपेश बघेल सरकार का विरोध करने के लिए उस प्रशासन से अनुमति लेनी होगी जो भूपेश बघेल के इशारे पर उठक बैठक कर रहा है, क्या यह संभव है कि भूपेश सरकार का प्रशासन भूपेश बघेल की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जुलूस रैली की अनुमति देगा।”



 भाजपा ने धरना रैली प्रदर्शन पर लागू की गई व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा है कि,भूपेश बघेल सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह विफल हुई है, इस वजह से वह आपा खो बैठे हैं।यह नियम सरकार का डर है जो पुलिस को आगे कर रहा है।



ये भी पढ़ें



CG में सभा धरना रैली के लिए अब 19 शर्तें, 1 शपथ पत्र,15 बिंदु में आवेदन अनिवार्य


CONGRESS भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ Chhattisgarh BJP government धरना-प्रदर्शन Emergency आपातकाल नियम डा रमन सिंह restications