बिलासपुर में पत्थर से सिर कुचलकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या करने के बाद पहुंचा थाने

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में पत्थर से सिर कुचलकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या करने के बाद पहुंचा थाने

BILASPUR. जिले के तखतपुर थाने में 30 अक्टूबर रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। दरअसल, अपनी पत्नी का हत्यारा खुद थाने पहुंच गया तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए। फिर उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई। युवक ने अपनी पत्नी के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।    



दोनों में किसी बात को लेकर हुआ था विवाद



घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजा का है। यहां रहने वाला जागेंद्र साहू खेती-किसानी का काम करता है। अभी उसके खेत में लगी धान की फसल तैयार हो चुकी है, जिसकी कटाई के लिए वे जा रहे हैं। रविवार को वो अपनी पत्नी के साथ खेत कटाई के लिए ही गया था। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आए जागेंद्र ने पास में ही पड़े एक पत्थर को उठा लिया और अपनी पत्नी के सिर पर दे मारा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 



हत्या के बाद पहुंच गया थाने



इसके बाद वह दौड़ते- भागते घर आया और फिर अपनी बाइक लेकर सीधे तखतपुर थाना पहुंच गया। यहां मौजूद पुलिसवालों को उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। यह सुनते ही पुलिसवाले चौंक पड़े। आमतौर पर अपराधी पुलिस से बचने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं और युवक खुद ही थाने पहुंचकर ये बातें कह रहा है। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। फिर उसे लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। 



खेत में पड़ी मिली महिला की लाश



युवक की निशानदेही पर मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को महिला की खून से सनी लाश और रक्तरंजित पत्थर वहीं पास में मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस युवक से हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर उसने अपनी पत्नी की जान क्यों ली। 


Murder Bilaspur बिलासपुर में पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचा पति हत्यारे पति ने थाने में किया सरेंडर छत्तीसगढ़ न्यूज बिलासपुर में पति ने की पत्नी की हत्या बिलासपुर में हत्या murderer husband surrenders in police station husband kills wife in Bilaspur Chhattisgarh News
Advertisment