बीजेपी ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा, अस्पतालों की बदहाली पर बोली बीजेपी- सीएम से नहीं सिंहदेव से नैतिकता की उम्मीद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा, अस्पतालों की बदहाली पर बोली बीजेपी- सीएम से नहीं सिंहदेव से नैतिकता की उम्मीद

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. बीजेपी ने सरकारी अस्पतालों की हालत वेंटिलेटर पर रखे समान बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है, लेकिन इस पूरे बयान की भाषा दिलचस्प है। यह बयान बीजेपी ने वरिष्ठ विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी की ओर से जारी किया है। बीजेपी का आरोप है कि, राज्य के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दुर्दशा है। मशीनें कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। हालात यह है कि भूपेश राज में 25 हजार शिशुओं की मौत हो गई है।



क्या कहा है बीजेपी ने



बीजेपी ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है, लेकिन सीएम भूपेश पर ज्यादा गहरा तंज किया है। बीजेपी की ओर से कहा गया है “भूपेश राज में सरकारी अस्पताल वेंटिलेटर पर हैं, नैतिकता की तो तनिक भी उम्मीद सीएम भूपेश से नहीं कर सकते, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को पंचायत विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग छोड़ने की नैतिकता दिखाना चाहिए।”



यह खबर भी पढ़ें



रायपुर में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने साधा निशाना, बोले- बस्तर में बीजेपी के पास मुद्दे नहीं, 4 साल में कम हुईं नक्सली घटना



बीजेपी का ये है आरोप 



बीजेपी की ओर से राज्य में 25 हजार शिशुओं की मौत होने, रमन सरकार के समय उपलब्ध कराई गई मशीनों का रखरखाव ना करने, बस्तर में अज्ञात बीमारी से आदिवासियों के मरने और स्वास्थ्य केंद्रों के बदहाल होने के आरोप लगाए हैं।


सिंहदेव से नैतिकता की उम्मीद सीजी न्यूज अस्पतालों की बदहाली रायपुर में बीजेपी ने मांगा सिंहदेव का इस्तीफा expectation of morality from Singhdev no expectation of morality from CM Baghel plight of hospitals BJP demands Singhdev's resignation in Raipur सीएम बघेल से नैनिकता की उम्मीद नहीं CG News
Advertisment