याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. बीजेपी ने सरकारी अस्पतालों की हालत वेंटिलेटर पर रखे समान बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है, लेकिन इस पूरे बयान की भाषा दिलचस्प है। यह बयान बीजेपी ने वरिष्ठ विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी की ओर से जारी किया है। बीजेपी का आरोप है कि, राज्य के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दुर्दशा है। मशीनें कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। हालात यह है कि भूपेश राज में 25 हजार शिशुओं की मौत हो गई है।
क्या कहा है बीजेपी ने
बीजेपी ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है, लेकिन सीएम भूपेश पर ज्यादा गहरा तंज किया है। बीजेपी की ओर से कहा गया है “भूपेश राज में सरकारी अस्पताल वेंटिलेटर पर हैं, नैतिकता की तो तनिक भी उम्मीद सीएम भूपेश से नहीं कर सकते, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को पंचायत विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग छोड़ने की नैतिकता दिखाना चाहिए।”
यह खबर भी पढ़ें
बीजेपी का ये है आरोप
बीजेपी की ओर से राज्य में 25 हजार शिशुओं की मौत होने, रमन सरकार के समय उपलब्ध कराई गई मशीनों का रखरखाव ना करने, बस्तर में अज्ञात बीमारी से आदिवासियों के मरने और स्वास्थ्य केंद्रों के बदहाल होने के आरोप लगाए हैं।