/sootr/media/post_banners/9592aea108ce5721ce08ef78ab27e933e68981a3b7ab11bfce1f5c5dc43bf44b.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। प्रदेश में लगातार केंद्रीय नेतृत्व की मौदूजगी में बैठक की जा रही है। वहीं शनिवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई है। जिसमें बीजेपी ने आगानी चुनाव को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कोर कमेटी को चार्ज करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को पुकार रही है और कांग्रेस की अत्याचारी सरकार से छुटकारा चाह रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश में स्थानीय मुद्दों को आधार बनाकर बीजेपी आंदोलन करेगी।
कांग्रेस सरकार की नींद उड़ गई- अरुण
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि मोर आवास मोर अधिकार अभियान की सफलता ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक मौसम बदल दिया है। इस अभियान को प्रदेश भर में हर विधानसभा क्षेत्र में मिले प्रबल जन समर्थन से बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष करने को तैयार है। मोर आवास- मोर अधिकार अभियान को मिले समर्थन से कांग्रेस और उसकी सरकार की नींद उड़ गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का रास्ता बना लिया है और अब हम सभी कार्यकर्ताओं को जनता के साथ लक्ष्य हासिल करने सुविचारित रूप से आगे बढ़ना है।
'स्थानीय मुद्दे को आधार बनाकर होगा आंदोलन'
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही पार्टी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगी। अब विधानसभा चुनाव पर फोकस करना है, उनके स्थानीय मुद्दों पर फोकस करना है, इस पर कार्य योजना बनी है। स्थानीय मुद्दे को आधार बनाकर आंदोलन होगा। पीएम आवास, शराबबंदी, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे।
केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक
कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन नेताओं ने कहा कि इस बार बीजेपी को अपना गौरव फिर से प्राप्त करना है और जनता की बेहतरी के लिए, उसकी सेवा के लिए, राज्य के विकास के लिए हर हाल में यह चुनाव जीतना है। छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। हमें जनता पुकार रही है कि इस अत्याचारी कांग्रेस सरकार से छुटकारा दिलाएं और छत्तीसगढ़ को दोबारा विकास के रास्ते पर ले जाएं क्योंकि हमारे 15 साल के विकास को साढ़े चार साल से अवरुद्ध कर दिया गया है।