बीजेपी का बड़ा चक्काजाम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की गाड़ी को रोका, जमकर हुआ बवाल!

author-image
एडिट
New Update
बीजेपी का बड़ा चक्काजाम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की गाड़ी को रोका, जमकर हुआ बवाल!

शिवम दुबे,Raipur. बस्तर संभाग में बीजेपी नेताओं के हत्या के मामले में बीजेपी ने आज पूरे राज्य के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चक्काजाम किया है। राजधानी रायपुर में भी दिग्गज नेताओं ने 15 से ज्यादा सकड़ों को जाम किया है। इसी बीच सिविल लाइन मंडल में कपूर होटल के पास केनाल रोड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की गाड़ी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। यहां पर बीजेपी नेता किशोर महानंद चक्काजाम कर सरकार का विरोध कर रहे थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने मोहन मरकाम की गाड़ी को रोक लिया और बवाल करने लगे। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है।



प्रदेशभर में बीजेपी ने किया चक्काजाम 

बीजेपी ने आज पूरे राज्य के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान 400 से अधिक स्थानों पर बीजेपी दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला है। अगर बात करें बीजेपी नेताओं की तो धमतरी में विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भाटापारा में शिवरतन शर्मा। भिलाई  में सांसद विजय बघेल, प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग में सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, सरगुजा में प नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय, सांसद गोमती साय, शिवशंकर पैकरा, कृष्णकुमार राय, गणेशराम भगत, रोहित साय, भरत साय और बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक ने पूरे प्रदर्शन का नेतृत्व किया है।



रायपुर में भी दिग्गज नेताओं किया प्रदर्शन



बीजेपी ने आज प्रदेशभर में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चक्काजाम किया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी 15 से ज्यादा सकड़ों पर दिग्गज नेताओं ने प्रदर्शन किया है। शंकर नगर के भगत सिंह चौक पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव तो वहीं जवाहर नगर मंडल में फाफाडीह चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ. रमन सिंह  ने चक्काजाम करते हुए सरकार का विरोध किया है। राजधानी में पुरानी बस्ती मंडल में रावण पुतला के पीछे सांसद सुनील सोनी, डीडी नगर मंडल में टाटीबंध चौक राजेश मूणत के साथ अन्य जगहों पर बीजेपी नेताओं ने चक्काजाम किया है।

 


Chhattisgarh BJP has protested in roads bastar bjp neta murder रायपुर न्यूज bjp protest in chhattisgarh Raipur News छत्तीसगढ़ भाजपा ने सड़कों में विरोध किया है बस्तर भाजपा नेता हत्या छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में भाजपा का चक्काजाम Chhattisgarh News
Advertisment