छत्तीसगढ़ बीजेपी का भूपेश सरकार पर सवाल - सरकार स्पष्ट करें कि गुड्डू मुस्लिम कहां है, अपराधियों का पनाहगाह बना छत्तीसगढ़ 

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ बीजेपी का भूपेश सरकार पर सवाल - सरकार स्पष्ट करें कि गुड्डू मुस्लिम कहां है, अपराधियों का पनाहगाह बना छत्तीसगढ़ 


Raipur. बीजेपी ने प्रदेश की भूपेश सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि,अतीक अहमद का साथी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में कहां छुपा हुआ है।यह बयान प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव की ओर से जारी किया गया है। अनुराग सिंहदेव की ओर से जारी बयान में यह बताया गया है कि, गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में कहीं छिपे होने की खबरों के हवाले से यह सवाल पूछा जा रहा है। अनुराग सिंहदेव ने कहा कि, चुंकि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ अपराधियों, माफियाओं, जिहादियों का पनाहगाह बन गया है और प्रदेश सरकार लगातार तुष्टिकरण की सारे हदें पार कर चुकी है, इसलिए अपुष्ट ही सही मगर गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने की खबरों पर आश्चर्य नहीं है। 



सीएम और एचएम बताएं कहां है गुड्डू मुस्लिम, या तो खंडन करें




अनुराग सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि, खबरें लगातार आ रही हैं कि, गुड्डू मुस्लिम उड़ीसा में एटीएस की दबिश के बाद भागकर छत्तीसगढ़ आ गया है। यह क़ानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस की स्थिति है कि, सीएम और गृहमंत्री ना तो यह बता पा रहे हैं कि,गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में कहाँ छुपा है और ना ही साफ़ स्पष्ट कोई खंडन कर रहे हैं कि गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में नहीं है।






— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 25, 2023



बीजेपी का आरोप तुष्टिकरण की सीमा पार




बीजेपी ने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार तुष्टिकरण की सीमा लांघ चुकी है, और उसका प्रमाण है कि, भुवनेश्वर साहू जैसे नौजवानों की नृशंस हत्या के बाद शव मस्जिद के बग़ल में फेंका हुआ मिलता है, इस हत्या के सभा आरोपियों के पकड़े जाने की माँग को लेकर परिजन और समाज आज भी आक्रोशित है।छत्तीसगढ़ अपराधियों की शरणस्थली बन गया है। राज्य सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि गुड्डू मुस्लिम जो कि दुर्दांत अपराधी बमबाज है, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने वाला माफ़िया है वह छत्तीसगढ़ में कहाँ छुपा है।


Chhattisgarh Bhupesh Baghel रायपुर न्यूज Raipur News भूपेश सरकार पर बीजेपी सवाल छत्तीसगढ़ गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल Chhattisgarh News BJP question on Bhupesh Government Chhattisgarh Guddu Muslim
Advertisment