रमज़ान पर सरकारी आदेश पर बीजेपी ने उठाया सवाल, तो कांग्रेस ने निकाला रमन सरकार का आदेश, बोले RP- सावरकर की तरह माफी मांग लो

author-image
एडिट
New Update
रमज़ान पर सरकारी आदेश पर बीजेपी ने उठाया सवाल, तो कांग्रेस ने निकाला रमन सरकार का आदेश, बोले RP- सावरकर की तरह माफी मांग लो

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. रमज़ान के महीने में राज्य सरकार ने आदेश निकाला कि,रमज़ान महीने में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष याने इंद्रावती और महानदी में पदस्थ मुस्लिम कर्मचारियों की सुविधा के लिए पृथक बस संचालित होगी। इस आदेश को बीजेपी के राजेश मूणत ने ट्विट कर धार्मिक तुष्टिकरण बताया। लेकिन इस ट्विट के आते ही कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह सरकार के समय रमज़ान को लेकर जारी आदेश ट्विट कर दिए। डॉ रमन सिंह सरकार के समय का यह आदेश बिलकुल वैसा ही था जैसा कि भूपेश सरकार ने जारी किया है। इस पत्र को ट्विट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने लिखा है “हो सके तो सावरकर की तरह माफ़ी माँग लो।”



ट्विटर पर सीधी भिड़ंत, बीजेपी अब चुप 

रमज़ान के महीने के दौरान मंत्रालय याने इंद्रावती और महानदी में पदस्थ मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को सुविधा हो इसके लिए पृथक बस की व्यवस्था पुरानी है।जो डॉ रमन सिंह सरकार के समय यह व्यवस्था शुरु हुई थी।भूपेश सरकार के समय यही आदेश फिर जारी हुआ। इस पर प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लिखा 

“कहने के लिए भूपेश बघेल जी "गंगा जमुनी तहजीब" पर बड़े-बड़े व्याख्यान दे दें,लेकिन कांग्रेस आदतन "धार्मिक तुष्टीकरण"  का खेल खेलना नहीं छोड़ते हैं!इस आदेश के मुताबिक रमजान में मुस्लिम अधिकारियों-कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखा गया है,किंतु नवरात्रि का कोई जिक्र नहीं?”



 इस ट्विट के तत्काल बाद कांग्रेस से आर पी सिंह ने मोर्चा सम्हाला और डॉ रमन सिंह सरकार के आदेश को ट्विट करते हुए लिखा 



“सत्ता जाने के साथ ही बुद्धि और स्मृति ने भी साथ छोड़ दिया है ! कमीशन को जीवन का मिशन मानने वाले लोग बिना सत्ता के जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं। दिमाग़ पर ज़्यादा ज़ोर मत डालिए रमन सरकार का रमज़ान को लेकर दिया गया आदेश प्रस्तुत कर रहा हूँ हो सके तो सावरकर की तरह माफ़ी माँग लो”

   अब जबकि कांग्रेस की ओर से इस जवाबी हमले को घंटो बीत चुके हैं, ना राजेश मूणत के ट्विटर हैंडल पर कोई हलचल है और ना ही बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल पर।


छत्तीसगढ़ रामदान न्यूज Chhattisgarh Government letter on ramdan रायपुर न्यूज BJP Congress on ramdan chhattisgarh Ramdan News Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News रमजान पर छत्तीसगढ़ सरकार का पत्र रमजान पर भाजपा कांग्रेस
Advertisment