/sootr/media/post_banners/d7bcaf68b5efaed8ab723316dad1d4fb7d8cf2e04374fe219dc0cc666cc0a432.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने एक खास पहल की है। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने छत्तीसकोश नाम का एप बनाया है। इस एप की खास बात यह है कि यह मोबाइल एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ी के शब्दों को अंग्रेजी में और अंग्रेजी के शब्दों को छत्तीसगढ़ी में ट्रांसलेट करेगा। छत्तीसकोश एप में ऐसे फीचर्स भी रहेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ी नाटक के उपन्यास और कहानियों के साथ लोक गीत की भी जानकारियां मिलेंगी।
शुरुआती दौर में छत्तीसकोश एप में 25 हजार शब्दों का ट्रांसलेशन
नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर ने बताया कि पहले फेज में छत्तीसकोश एप में 25 हजार शब्दों का ट्रांसलेशन किया जा सकेगा। यह शब्द बेहद रिसर्च कर इसमें डाला जा रहा है। इसमें ऐसे इंग्लिश शब्दों को चुना गया, जो ज्यादा उपयोग में लाए जाते हैं। इसके लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की मदद भी ली गई है। वहीं इस एप को तैयार करने में राजधानी रायपुर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स की मदद ली गई है। वहीं इसके बाद दूसरे फेज में एक लाख से ज्यादा शब्द शामिल किए जाएंगे साथ ही इसके लिए काम 2024-25 में शुरू किया जाएगा। जब दूसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा तब इंग्लिश या छत्तीसगढ़ी के निबंध को एक साथ इंग्लिश या छत्तीसगढ़ी में ट्रांसलेट कर सकेंगे।
रायपुर में आकर लॉन्च करेंगे एप
छत्तीसकोश एप में छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़ी संस्कृति, कला, साहित्य, नाटक के कई और जानकारियां होंगी। गणेश कर ने जानकारी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ की लैंग्वेज के साथ ट्यूटोरियल वीडियोज इस एप्लीकेशन में शामिल किए जाएंगे। नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर ने बताया कि इसमें वीडियोज और कंटेंट दोनों रहेंगे इसके साथ ही आज तक किसी भी राज्य के एनआरआई संगठन ने ऐसा प्रयोग नहीं किया है। 2 साल पहले एप पर काम शुरू हुआ था। पहले इसे मार्च में लांच करने का प्लान था, लेकिन अब नाचा की टीम रायपुर आकर 10 जून को इसे लांच करेगी।